आजमगढ़ news-सेन्ट्रल एक्साइज एवं सीमा शुल्क इंस्पेक्टर बने शिवम मिश्रा का गृह जनपद पहुचने पर हुआ जोरदार स्वागत

अतरौलिया, आजमगढ़। जनपद का नाम रोशन करने वाले शिवम मिश्रा पीसीएस के एक्साइज इंस्पेक्टर, केंद्रीय अधिकारी वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शिलांग से अपनी ट्रेनिंग पूर्ण करके अपने गृह क्षेत्र अतरौलिया में प्रथम आगमन पर लोहरा टोल प्लाजा पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान गाड़ियों का लंबा काफिला अतरौलिया से होते हुए लोहरा टोल प्लाजा पहुंचा जहां शुभम मिश्रा का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से अभिभूत शुभम मिश्रा ने सभी लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दे की मूल रूप से क्षेत्र के सुखीपुर निवासी शिवम मिश्रा दो भाइयों में सबसे बड़े हैं जो अतरौलिया स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में रहकर अपनी पढाई शुरू की। शुरू से ही मेधावी रहे शिवम मिश्रा ने अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की और जनपद समेत पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। उनकी इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता रहा ,तत्पश्चात शिवम मिश्रा अपने अतरौलिया स्थित आदर्श नगर कालोनी स्थित आवास पर पहुंचे जहां पहले से ही फूल माला लेकर लोग उनके स्वागत का इंतजार कर रहे थे। घर पहुंचते ही शिवम मिश्रा को लोगों ने फूल माला से लाद दिया। इस दौरान शिवम मिश्रा के मित्र, गुरुजन, रिश्तेदार, पारिवारिक लोग तथा क्षेत्र के नीरज तिवारी, हर्षित सिंह, राजदीप सिंह, हिमांशु पांडे, संदीप पांडे, जनार्दन मिश्रा, ठाकुर सिंह, चंद्रभान पांडे यादव, दुर्ग विजय मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, राजेश चतुर्वेदी, अगम सिंह, संदीप पांडे सहित अन्न लोग मौजूद रहे।