ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के विकास खंड भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम सभा शेरपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द में आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत ‘मेरा माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी रामकृपाल यादव ने प्रधानमंत्री का संदेश के साथ 18 अगस्त सन 1942 में हुए शेरपुर के अष्ट शहीदो के बलिदानी की भावना को सलाम करने वाली शिलाफलकम (स्मारक पट्टीकाए) का अनावरण किया।
इस मौके पर राष्ट्रगान, पंच प्रण संकल्प, वसुधा वंदन, वीरो का वंदन व जैसी पहल शामिल रहा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी सूर्यभान राय, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू लेखपाल प्रशांत सिंह , प्रधानाध्यापिका मालती राय, छोटन राय, ओमप्रकाश राय मुन्ना, ज्ञानेंद्र राय, सजंय राय, अवधमुनि यादव, उपेंद्र राय, आशुतोष राय,झुन्ना राय, सहित सफाईं कर्मचारी व स्कूल शिक्षक छात्र – छात्राए उपस्थित रहे।