अतरौलिया, आजमगढ़। 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय में शासन के आदेशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त 2023 को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई, जिसमें आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत मेरा माटी मेरा देश, एवं तिरंगा का संपूर्ण देश, देश में उत्सवी ढंग से आयोजित किया गया। बुधवार इसके उपलक्ष्य में अमर शहीद राजा जय लाल सिंह 100 सैया संयुक्त चिकित्सालय के प्रांगण में सीएमएस डॉक्टर एस के ध्रुव के नेतृत्व में अस्पताल के सभी डॉक्टरों व स्टाफ के लोगो ने अमृत काल के पंच प्रण, विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ ली गई। इस मौके पर डॉ हमीर सिंह, डॉक्टर ए के राय, डॉक्टर राजन शर्मा, मुकेश गुप्ता, संतोष वर्मा, डॉक्टर अली हसन, शरील, संजय मिश्रा, पंकज पांडे, सुभाष चंद्र आदि मौजूद रहे।