सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने कोतवाली पर तैनात पुलिस बल को देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई। बुधवार कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने कोतवाली परिसर में जीयनपुर थाने पर तैनात एसआई व पुलिस के जवानों को एक साथ अमृत काल के पांच प्रण की शपथ दिलाई जिसमें विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने गुलामी की मानसिकता से हर संभव प्रयास करने समृद्ध विरासत पर गर्व करूंगा वह देश की एकता एक झुकता के लिए सतत प्रयास करने देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अपराध निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी, जीयनपुर देवेंद्र कुमार सिंह, शंकर यादव, रामगोपाल त्यागी, अभिषेक कुमार सिंह सहित जीयनपुर थाने पर तैनात दर्जनों की संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।