– अधिशासी अधिकारी व अध्यापकों ने शिलापट का किया अनावरण
सगड़ी, आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत पर समारोह पूर्वक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तरनी राय का शिलापट्ट लगाया गया। इस दौरान नगर पंचायत कर्मियों को नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने शपथ दिलाई। जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में 2ः30 बजे अजमतगढ़ नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय तरनी राय पत्नी इंद्रबल राय का शिलापट्ट का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष ललित अजय साहनी व अधिशासी अधिकारी अल्का मौर्या ने किया इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी अलका मौर्य ने नगर पंचायत के सभासद व नगर पंचायत कर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई जिसमें विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के प्रयास समृद्धि विरासत पर गर्व करने देश की एकता और एक झुकता के लिए सतत प्रयासरत रहने देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई इस दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अजय साहनी सोहराब आलम अभिषेक राय उषा निशा सुरेश सुशीला बाबू एकलाख अहमद सहित विद्यालय के शिक्षक व दर्जनों की संख्या में नगर पंचायतवासी मौजूद रहे।