स्वतंत्र भारत जीयनपुर से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
आजमगढ़ देवगांव पुलिस ने मोलनापुर में हुई लुट की घटना का अनावरण करते हुए, एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा जीयनपुर के मोनू व दानिश के अलावा अंजान शहीद के शिबू व फूलपुर क्षेत्र के आदिल की पुलिस तलाश कर रही है, यह सभी जनपद में लूट की घटना को अंजाम देते हैं, बता दें कि 08.08.2023 को आवेदक महेश चौरसिया पुत्र स्व0 मेवालाल चौरसिया सा0 कस्बा देवगांव थाना देवगांव में पीड़िता तहरीर दिया कि बहरियाबाद से जौनपुर मछली शहर किसी काम वश जाते समय बीच रास्ते ग्राम मोलनापुर थाना देवगांव के हाइवे पर बाइक में टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो गाड़ी में बैठे अज्ञात व्यक्ति द्वारा मिलकर मंगलसुत्र, पायल, सोने की लाकेट व 10000/- दस हजार नगद एवं रेडमी मोबाइल छिन लिया गया, इस सम्बन्ध में दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 279/2023 धारा 392 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना व0उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा किया जा रहा है
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 08.08.2023 को व0उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद मय हमराह को सूचना मिली कि दिनांक 24.06.2023 को मोलनापुर में लूट करने वाले मुल्जिमान राणा सिंह के ईंट भट्ठे के सामने खड़े होकर किसी घटना को अंजाम देने हेतु अपने किसी साथी का इन्तेजार कर रहे हैं । इस सूचना पर राणा सिंह के बन्दशुदा ईंट भट्ठे के पास पहुँचे तो 04-05 व्यक्ति रोड के किनारे एक स्कार्पियो गाड़ी के पास खड़े होकर बात कर रहे थे । उक्त व्यक्तियों को पुलिस बल द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया तो सभी लोग स्कार्पियो गाड़ी का गेट खोलकर जल्दी जल्दी बैठकर गाड़ी स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगे किन्तु गाड़ी में बैठने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया ।पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मो0 आमीर खान पुत्र मेहराब खान निवासी सराभाऊ थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ बताया ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मै अपने साथी मोनू उर्फ मुन्नु पुत्र इस्तेखार निवासी कसाई मोहल्ला कुरैसनगर थाना जियनपुर आजमगढ़, दानिश उर्फ मामु पुत्र असलम उर्फ भरतूल निवासी अंजानशहीद (नत्थूपुर) थाना जियनपुर आजमगढ़, शिब्बू निवासी कसाई मोहल्ला थाना जियनपुर आजमगढ़, आशिफ उर्फ पहुना पुत्र कलीम निवासी नियाऊज थाना फूलपुर आजमगढ़, आदिल पुत्र भरतुल निवासी अंजानशहीद (नत्थूपुर) थाना जियनपुर आजमगढ़ के साथ मिलकर दानिश की स्कार्पियो गाड़ी से हर दिन अलग अलग क्षेत्रों में जाकर आजमगढ़ जिले के अन्दर बकरी व गाय भैंस की चोरी करते हैं । मौका मिलने पर सुनसान स्थान पर मिलने वाले किसी राहगीर को मारपीट कर उसका रूपया जेवर छीन लेते हैं जिससे गाड़ी का तेल व हम लोगों का खर्च आ जाता है । हम लोगों ने मिलकर दिनांक 24.06.2023 मोलनापुर के पास एक मोटर साइकिल में टक्कर मारकर उस पर बैठे आदमी व एक औरत को रोककर मंगलसुत्र, पायल, लाकेट व 10000 रूपये नगद व एक मोबाइल छीन लिये थे। जिसे आपस में बांटने पर मुझे हिस्से के रूप में 5000 रूपया मिला था । जिसमें से और रूपया खर्च हो गया तथा मेरे पास इस समय मौजूद रूपया उसी हिस्से में मिले रूपये का बचा रूपया है तथा भागने वाले व्यक्तियों व स्कार्पियो गाड़ी के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि स्कार्पियो गाड़ी मेरे मित्र दानिश उर्फ मामू की है । उसी स्कार्पियो से हम लोग चोरी व लूट करते है ।पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी से 1170 रूपया व बरामद हुआ ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1- मु0अ0सं0 279/2023 धारा 395,412 भादवि थाना देवगाँव आजमगढ़
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 264/2015 धारा 323,366,376D भादवि व 3(1)(12) SC/ST एक्ट थाना देवगांव आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 123/2022 धारा 379,411,413,414 भादवि व 11 पशु क्रूरता निवा0 अधि0 थाना निजामाबाद आजमगढ
3. मु0अ0सं0 279/2023 धारा 395,412 भादवि थाना देवगाँव आजमगढ़
4. मु0अ0सं0 371/2023 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना देवगाँव आजमगढ़
*गिरफ्तार अभियुक्तः-* मो0 आमीर खान पुत्र मेहराब खान निवासी सराभाऊ थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़
*बरामदगी- 1170 रूपये (लूट के)
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव मय हमराह थाना देवगांव आजमगढ़ ।