– पुलिस की कार्यवाही से नहीं है खुश पीड़ित,
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के भटौली गांव में सालों से चल रहे दो पक्षों का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भटौली गांव निवासी अभय सिंह ने अपने पड़ोसी संतोष सिंह पर आरोप लगाया कि संतोष सिंह आए दिन शराब पीकर हमारे घर पर चढ़कर गालियां देते हैं व विरोध करने पर अपने घर के छत पर चढ़कर ईट पत्थर चलाने लगते हैं। यहां तक कि संतोष सिंह शराब के नशे में घर में कोई पुरुष ना होने पर घर के अंदर भी घुस जाते हैं और घर की औरतों लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार व बदतमीजी करते हैं संतोष सिंह आए दिन शराब पीकर इसी तरह परेशान और प्रताड़ित करते हैं और जब हम पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत करते हैं तो पुलिस समान धारा में हमारा भी चालान करती है जो कि हम संतोष सिंह के अत्याचारों से पीड़ित है। वही संतोष सिंह से जब इस मामले में बात किया गया तो संतोष सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बतलाते हुए कहां की यह लोग मुझे मारते-पीटते हैं और मैं अपने बीच बचाव में ईट पत्थर चलाता हूं अभी हाल ही में मुझे इन लोगों ने मारा है जिसकी वजह से मेरा हाथ फट गया था और मुझे गंभीर चोट आई थी। तो वहीं दूसरी ओर संतोष सिंह की पत्नी ने भी अपने विपक्षियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे अपशब्द और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और हमारे पति को आए दिन मारते पीटते रहते हैं और अभय सिंह मेरे घर में घुसकर मेरे ऊपर हमला कर दिया जिससे कि मेरे शरीर के अंदर काफी चोट आई है मुझे पटक कर के मेरी अंगुली दांत से काट दिए मेरी पत्नी को भी मारे और भी विधवा बनाने की धमकी दे रहे थे मारने के बाद मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे घर से सभी लोग चले गए श्रीमान मुझे जल्दी न्याय दिलाने की कृपा करें। वही इस मामले की जांच चौकी इंचार्ज इमलिया बारीकी से कर रहे हैं सच्चाई जल्दी जनता के सामने आएगी।