– जनपद स्तरीय नियोजन/जिला टास्क फोर्स बैठक सम्पन्न
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कल देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय नियोजन/जिला टास्क फोर्स बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत किये जा रहे टीकाकरण की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि इस अभियान के अन्तर्गत टीकाकरण केन्द्रों पर ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि जिन टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण की प्रगति कम पायी जा रही है, उन टीकाकरण केन्द्रों का एमओआईसी के द्वारा मानिटरिंग कराते हुए ड्यू लिस्ट के अनुसार शत प्रतिशत टीकाकरण करायें। उन्होने कहा कि जिन बच्चों का टीकाकरण किया जाना है, यदि वे बीमार हैं तो उनकी जांच कर दवा उपलब्ध करायें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त 2023 को मनाया जा रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अन्तर्गत कृमि से बचने के लिए अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है, उसकी उपलब्धता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से समस्त विद्यालयों में पहले से सुनिश्चित करा लें। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि मैम/सैम बच्चों को चिन्हित कर ई-कवच पोर्टल पर उनकी फीडिंग शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। सीएमओ ने बताया कि बिटामिन ए सम्पूर्ण अभियान 16 अगस्त से प्रारम्भ होगा, इसके अन्तर्गत 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को बिटामिन-ए की खुराक पिलाई जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, एसीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त संबंधित एमओआईसी एवं सीडीपीओ उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.