माहुल, आजमगढ़। विकासखंड अहरौला क्षेत्र के आमगलिया, अरूसा, बहेरा, भोगइचा, अतरडीहा, बरामदपुर, बस्ती भुजबल, गनवारा, सकतपुर, खानपुर चंदू, भैरवपुर दरगाह, सहित 37 गांवों मे 2021/22 से अभी तक गांव के अंदर कराए गए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत विकास कार्यों में जैसे अमृतसरोवर और मनरेगा पार्क इंटरलॉकिंग रोड नाली निर्माण पशु सेड अधिकारियों के गुणवत्ता की जांच को दिल्ली से नामित स्टेट क्वालिटी मॉनिटरिंग टीम विकासखंड पर गुरुवार को पहुंची थी जिसका मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी अहरौला संतोष कुमार यादव और मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने टीम के मॉनिटर बीपी सिंह और उनके सहायक संजय कुमार को राष्ट्रीय ध्वज भेंट करके उनका सम्मान किया। इसके बाद पांच टेक्नीशियन सहायकों के साथ अहरौला ब्लाक के मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी राहुल कुमार सिंह टीम के साथ विकासखंड अंतर्गत चयनित 37 गांव की जांच को क्षेत्र के बहेरा गांव पहुंचे जहां पर टीम का स्वागत हुआ।इस दौरान वहां के ग्राम प्रधान अशोक कुमार प्रजापति ने अपने सहयोगियों के साथ किया। गठित टीम ने गांव में बने अमृतसरोवर और मनरेगा पार्क की जांच की वहां से टीम जांच कर क्षेत्र के सकतपुर, पारा, मिश्रौली सहित दर्जनभर गांव में पहुंचकर रैंडम जांच की जिसमें कई बिंदुओं पर जांच की गई ईटों की क्वालिटी के साथ सीमेंट बालू और ऊंचाई से लेकर गहराई तक की जांच की गई अमृत सरोवर में बने सिढियों की जांच की गई किनारे किनारे लगे इंटरलॉकिंग रोड कटीले तार और तिरंगे के कलर में रंगे पिलर कुर्सी और बेंच वृक्षारोपण की भी जांच हुई टीम ने ग्राम प्रधान को कुछ सुझाव भी दिए और कार्यों में गुणवत्ता के सुधार की तकनीकी खामियों को भी बताया जांच टीम के मॉनिटर बी पी सिंह ने बताया भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे गांव के विकास के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत जहां कच्चे कार्यों से लोगों को रोजगार दिया जा रहा है वही पक्के कार्यों से गांव का विकास हो रहा है इसकी गुणवत्ता की जांच के लिए भारत सरकार से टीम गठित की जाती है और साल में एक बार निर्धारित तिथि के अनुसार लगातार कई महीनो तक यह जांच प्रक्रिया चलती है जिसकी रिपोर्ट सीधे मनरेगा ग्रामीण मंत्रालय को दी जाती है। अभी तक की जांच में ग्राम प्रधानों ने गांव के विकास के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है इस संबंध में अहरौला ब्लॉक से मारेगा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया लगातार गांव के अंदर हो रहे मनरेगा योजना के अंतर्गत कार्यों की मॉनिटरिंग की जाती है और कार्यों की गुणवत्ता की जांच की जाती है जिससे सही ढंग से गांव का विकास हो सके।