– बाढ़ खंड अभियंता से हाजीपुर के लिए मांगी कार्य योजना
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जिलाधिकारी आजमगढ़ ने भ्रमण किया। जानकारी के अनुसार सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवरांचल में उत्तर की दिशा में बहने वाली घाघरा नदी में 3ः 40 लाख क्यूसेक पानी छूटने से जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही वही गुरुवार को दिन में 12 बजे जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान बदरहुआ नाले पर निरीक्षण कर जलस्तर व बाढ़ से बचाव की तैयारी परखी जिसके बाद गांगेपुर रिंग बांध पर बचाव के कार्यों को देखा। वही बाढ़ खंड विभाग के अभियंता दिलीप कुमार से जानकारी ली। वही गांगेपुर, चक्की हाजीपुर, हाजीपुर में बाढ़ चौकी का निरीक्षण कर तैनात कर्मचारियों से रजिस्टर का अवलोकन कर गर्भवती महिलाओं की सूची मांगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चौकियों को सक्रिय कर प्रतिदिन दिवा रात्रि की तैनाती के साथ रात्रि में महिलाओं को बाढ़ चौकियों पर तैनात करने के निर्देश दिए जिसके बाद हाजीपुर में नव निर्माणाधीन हाजीपुर गोला पुल से हो रहे अवरोध व मुख्यधारा को देखते हुए सिंचाई विभाग के अभियंता दिलीप कुमार को फटकार लगाई और कहा कि बाढ़ से बचाव की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग की है हाजीपुर में बचाव की कार्य योजना मांगी। इस दौरान एडीएम वित्त आजाद भगत सिंह व उप जिलाधिकारी अतुल गुप्ता को नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर नजर बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। घाघरा नदी में 3 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छूटने से घाघरा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रहीं घाघरा नदी का जलस्तर 24 घंटे में बदरहुआ गेज पर 39 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई वही खतरा बिंदु 71.68 सेमी पंहुचा वही डिघिया नाले पर 37 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई डिघिया नाले पर खतरा बिंदु 70.40 सेमी से 54 सेमी ऊपर नदी का जलस्तर दर्ज किया गया। जल स्तर में वृद्धि होने से चक्की हाजीपुर बांका सहित दर्जनों गांव के रास्तों पर पानी पहुंच गया वहीं उप जिला अधिकारी के द्वारा नांव का संचालन जगह जगह शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज ने महुला गढ़वल बांध पर निरीक्षण कर रेनकट सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से एडीएम वित्त आजाद भगत सिंह, उप जिलाधिकारी अतुल गुप्ता, सिंचाई विभाग के अभियंता दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार माधवेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार शैलेंद्र प्रताप सिंह, डिप्टी सीएमओ संजय गुप्ता, एसडीओ अखिलेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या कर्मचारी मौजूद रहे।