– नगर पंचायत कर्मियों व सभासदों को अधिशासी अधिकारी ने दिलाई शपथ
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नगर पंचायत पर समारोह पूर्वक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित शिलापट्ट लगाकर नगर पंचायत कर्मियों व सभासदों को नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने शपथ दिलाई। जानकारी के अनुसार गुरुवार को दिन में 2ः30 बजे जीयनपुर नगर पंचायत के परिसर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित शिलापट्ट का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव व अधिशासी अधिकारी अमित कुमार ने किया। इस दौरान नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत के सभासद व नगर पंचायत कर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई जिसमें विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभाने गुलामी की मानसिकता से मुक्ति के प्रयास समृद्धि विरासत पर गर्व करने देश की एकता और एक झुकता के लिए सतत प्रयासरत रहने देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर राष्ट्र की रक्षा सम्मान और प्रगति के लिए समर्पित रहने की शपथ दिलाई गई। वहीं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बैनर व तिंरगा लेकर नगर पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार,बाबू एकलाख अहमद सहित सभासद सबरे आलम, मुन्ना यादव, इमरान कुरेशी, संभव जैन आदि सभासद व दर्जनों की संख्या में कर्मचारी व नगर पंचायतवासी मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.