ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के कई स्थानों पर “मेरी माटी मेरा देश “के अभियान के अंतर्गत अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित हुए। विगत दिन से ही इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद में आरंभ हो गया। इसके अंतर्गत आज जनपद के नगरपालिका मोहम्मदाबाद अंतर्गत अष्ट शहीद इंटर कॉलेज पर “मेरी माटी मेरा देश” के अंतर्गत प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। यह आयोजन अष्ट शहीद इंटर कॉलेज के अध्यापक चौधरी दिनेश चंद्र राय के नेतृत्व में स्कूल प्रांगण से आरंभ हुआ ।इस प्रभात फेरी में इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक अपने कुशल दिशा निर्देशन में तिरंगे के साथ छात्र-छात्राओं के लेकर तहसील गोलंबर पर पहुंचे। जहां स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए 8 शहीदों को पुष्प अर्पित करते हुए उनका नमन किया ।इसके पश्चात प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्ग होते हुए नवापुरा मोड होकर पुनः इंटर कॉलेज के प्रांगण में आकर समाप्त हुई।