ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। कभी-कभी ऐसे समाचार प्रकाश में आते हैं जिस के संबंध में या तो हंसी आती है या सोचना पड़ता है। ऐसा ही एक वाक्य विकासखंड जमानिया अंतर्गत ग्राम बूढ़ाडीह ग्राम सभा के ग्राम प्रधान का है ।
बताते चलें कि वहां के ग्राम प्रधान ऋषिकेश सिंह यादव को सीडीओ का नाम तक नहीं पता है। यहां तक की गांव में जल निकासी का साधन ना होने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी समस्या हो रही थी। इस संबंध में पत्रकार ने ग्राम प्रधान से मुलाकात की तो उन्होंने बताया की किसी तरह काम चलाया जाता है ।जब हैंडपंप रिबोर के बारे में पूछा गया तो उसने बताया की जूनियर इंजीनियर को कुछ खर्चा दे दिया जाता है और इस प्रकार काम चलता रहता है। कुल मिलाकर ग्राम प्रधान ने जूनियर इंजीनियर को खर्चा देने का आरोप लगाया। इसके साथ ही ग्राम प्रधान को अपने सीडीओ का नाम तक नहीं पता।