केराकत, जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र में चला रहे थेअवैध डायग्नोस्टिक सेंटर डायग्नोस्टिक सैंटरोको किया सिल । डायग्नोस्टिक सेंटर मालिकों में मचा हड़कंप। पंजीकरण निरस्त होने के बाद भी चला रहे थे सेंटर कृष्ण डायग्नोस्टिक सेंटर व रुद्रा डायग्नोस्टिक सेंटर पूर्व में पूर्व में पंजीकरण निरस्त था। निरस्तीकरण के बाद भी अवैध रूप से चला रहे थे डायग्नोस्टिक सेंटर एसडीएम नेहा मिश्रा ने डायग्नोस्टिक सेंटर को सीलकिया।