महराजगंज, आजमगढ़। ब्लॉक परिसर के सभागार मे पोषा ट्रैकर कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे ब्लाक के आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से उनको सरकार द्वारा बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए एकीकृत बाल विकास सेवाओं के कार्यक्रम के रूप में 5 वर्ष तक के आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माता की आवश्यकताओं की पूर्ति करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हर एक जरूरतमंद को मिल सके। बाल विकास परियोजना अधिकारी बीएन गौतम ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नई उर्जा व उत्साह मिलेगा जिसके माध्यम से बाल विकास परियोजना को मजबूती मिलेगी और योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंदों को मिल सकेगा।