आजमगढ़। थाना देवगांव पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 07 अगस्त को आवेदक कमलेश प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति निवासी गडौली थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि वादी के भाई किशन प्रजापति पुत्र जगदीश प्रजापति उम्र 24 वर्ष व मंगेश विश्वकर्मा पुत्र दिनेश विश्वकर्मा उम्र 26 वर्ष एक मोटर साइकलघर से देवगाँव बाजार दवा लेने जा रहे थे कि जयगुरूदेव आश्रम के सामने पहुँचे थे कि सामने से एक अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर लगने से मंगेश व किशन दोनो की घटना स्थल पर ही मौत हो जाने के संबंध में दाखिल किया। दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 370/2023 धारा 279,304 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 शिवश्याम मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। षुक्रवार को उ0नि0 शिवश्याम मिश्रा मय हमराह द्वारा को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त श्रवन राजभर पुत्र हंसराम राजभर सा0 बाबू की खजुरी थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ मोलनापुर हाइवे पर मौजूद है। इस सूचना पर मोलनापुर हाइवे पहुँच कर अभियुक्त को धारा 41(1) सीआरपीसी का नोटिस तामिल कराने का प्रयास किया गया किन्तु अभियुक्त ने नोटिस तामिला से इन्कार कर दिया। तत्पश्चात् अभियुक्त से ड्राइविंग लाइसेन्स मांगा गया तो बताया कि अभियुक्त का ड्राइविंग लाइसेन्स नही बना है। अभियुक्त द्वारा ट्रैक्टर से एक्सीडेन्ट किया गया है जिसमें 02 लोगो की मृत्यु हुई है तथा उसके पास डी.एल न होने के कारण उसका यह कृत्य धारा 304 भा0द0वि0 के अपराध के परिधि मे आता है। जिसके सम्बन्ध में उसको उसके अपराध से बोध कराते हुए अभियुक्त श्रवन राजभर पुत्र हंसराम राजभर सा0 बाबू की खजुरी थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ को समय करीब 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया।