आजमगढ़। थाना कन्धरापुर पुलिस द्वारा गम्भीर रूप से मारपीट कर घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार वादी उमेश चन्द्र उपाध्याय ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि 06 अगस्त समय 08 बजे मेरा बेटा प्रांजल उपाध्याय राकेश उपाध्याय प्रार्थी साईकिल लेकर आया था विपक्षी पक्ष ने रोका तो बच्चा रुक गया तब विपक्षीगण मेरे बेटे को गाली देते हुये मारे पीटे तथा बांस का लठ्ठा उठाकर मारे जिससे बेहोश गया व मुझे भी मारे पीटे तथा व विपक्षीगण घर में घुसकर मेरे पूरे परिवार को मारे पीटे तथा विपक्षी सरकारी असलहा लेकर मेरे पिता जी को जान से मारने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध मे प्रा0पत्र दाखिल की जिसके आधार पर मु0अ0स0 214/2023 धारा 308/323/ 325/352/504/506/452 भादवि थाना कन्धरापुर आजमगढ बनाम घनश्याम पुत्र स्व0 विष्णु उपाध्याय निवासी किशुनदासपुर-02 (देवखरी) थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ आदि 02 नफर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। षुक्रवार को उ0नि0 हौसला प्रसाद सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त घनश्याम पुत्र स्व0 विष्णु उपाध्याय निवासी किशुनदासपुर-02 (देवखरी) थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ को किसुनदासपुर-2 (देवखरी) मोड़ के पास से समय करीब 11.50 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया।