– मामा ने भांजी की गला रेत कर की हत्या
आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव में शुक्रवार की शाम मामा ने भांजी की गला रेत कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने हत्या आरोपी को पकड़ कर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पंहुची और जांच में जुट गयी। उल्लेखनीय है खुशी राजभर 18 पुत्री स्व. वेदप्रकाश निवासी नैठी एक भाई व दो बहन थी बताया गया है कि शुक्रवार की शाम खुशी राजभर घर में थी और घरेलू कार्य कर रही थी। खुशी राजभर के पिता के निधन के बाद मामा वीरेंद्र राजभर निवासी जानकीपुरम अजमतगढ़ ही परिवार का भरण पोषण करता था और आता जाता था । शाम को किसी बात से नाराज मामा ने धारदार हथियार से खुशी के गले पर प्रहार कर हत्या कर दी और भागने का प्रयास किया गांव वालों ने हत्या के आरोपी मामा को पकड़ लिया और पिटाई कर पुलिस को सौप दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। याद रहे कि 15 साल पहले लड़की के पिता की मौत के बाद यही मामा घर की देखभाल करता था और आज हालचाल लेने केलिए वो आया हुआ था कि किसी निजी मामले को लेकर भांजी को डांटते फटकारते हुए आपे से बाहर उसका गला ही रेत दिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.