स्वतंत्र भारत मुबारकपुर से अबुल फैज की रिपोर्ट,आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नैठी गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई, मामा ने भांजी की गला रेत कर हत्या इस लिए कर दी कि वह एक युवक से प्यार करती थी, हत्या करने वाले मामा को पकड़ कर पिटाई कर दी, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पंहुची और जांच में लग गई है, जानकारी के मुताबिक खुशी राजभर (18) पुत्री स्व. वेदप्रकाश निवासी नैठी शुक्रवार की शाम घर में थी, और घरेलू कार्य कर रही थी, खुशी राजभर के पिता के निधन के बाद मामा वीरेंद्र राजभर निवासी जानकीपुरम अजमतगढ़ ही परिवार का भरण पोषण करता था, और आता जाता था, शाम को भांजे से युवक के मामले में विवाद हो गया और नाराज मामा ने धारदार हथियार से खुशी के गले पर प्रहार कर हत्या कर दी, और भागने का प्रयास किया, गांव वालों ने हत्या के आरोपी मामा को पकड़ लिया, और पिटाई कर पुलिस को सौप दिया, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।