आजमगढ़ । एसटीएफ वाराणसी यूनिट की टीम ने सगड़ी विधानसभा के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में फरार चल रहा एक लाख के इनामी अरविंद कश्यप को गिरफ्तार किया है, बता दें कि पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू के बड़े भाई संतोष सिंह टीपू ने कुख्यात अपराधी ध्रुंव कुमार सिंह उर्फ कुंटू समेत उसके गैंग के लोगों को नामजद किया था, जिसमें अरविंद कश्यप निवासी चकिया कसरावल थाना मेंहनगर भी शामिल है, सीपू हत्याकांड के बाद ही कुंटू सिंह बड़े बड़े माफिया के रूप में उभर कर सामने आया था, लगभग 9 साल तक चले मुकदमें के बाद कुख्यात कुंटू सिंह समेत सात लोगों को कोर्ट ने 17 मई 2022 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, अरविंद कश्यप को छोड़ सभी आरोपी जेल की सलाखों के पीछे है, अरविंद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित किया था, जिसे यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने पंजाब प्रांत के लुधियाना जिले के डाबा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है, पुलिस सूत्रों के मुताबिक अरविंद पंजाब प्रांत के लुधियाना शहर में भेष बदल कर रह रहा था, उसकी पहचान सुनिश्चत करने के बाद यूपी एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है, उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाने की कवायद में यूपी एसटीएफ टीम जुटी हुई है, ताकि हत्या के बारे में और जानकारी मिल सके