चितबडागांव बलिया । चितबडागांव थाना समाधान दिवस के मौके पर सात शिकायतें आई। जिनमें चार का निस्तारण किया गया। थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी आर एस नागर व कानूनगो संजय यादव ने थाना समाधान दिवस पर फरियादियों की शिकायतों को सुना। साथ ही शिकायतों के निस्तारण का आश्वासन दिया। थाने में सात शिकायतें आईं जिसमें चार का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक आर एस नागर, उप चन्द्रशेखर यादव, लेखपाल रंजीत सिंह,शुशील कुमार पाण्डेय, ओमप्रकाश धुसीया , आयुशी तिवारी, धनश्याम राम, अक्षय कुमार सिंह,  मौजूद रहे।