स्वतंत्र भारत से वरुण सिंह की रिपोर्ट 

आजमगढ़ में सीआईबी वाराणसी व आरपीएफ आजमगढ़ की टीम ने छापेमारी कर फर्जी सॉफ्टवेयर से ई-टिकट निकालने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया, फरार आरोपी ठेकमा के बिजौली गांव निवासी विनय कुमार पांडेय बताया जा रहा है, शुक्रवार को टीम ने बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में छापेमारी की, इस दौरान संचालक के पास से 40 हजार से अधिक के कुल 20 ई टिकट, उपकरण व साफ्टवेयर बरामद किया है, जानकारी के मुताबिक रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक विक्रम, सहायक उप निरीक्षक लोकनाथ व सीआईबी वाराणसी के सहायक उप निरीक्षक गुलाब वारिश सिद्दीकी टीम के साथ ठेकमा बाजार स्थित सुधांशु ज्वेलर्स पहुंचे और संचालक योगेश सेठ को गिरफ्तार किया, आरोपी एजेंट आईडी की आड़ में फर्जी ढंग से विभिन्न व्यक्तिगत यूजर आईडी बनाकर आरक्षित रेल ई टिकट बनाता था, और महंगें दाम पर बेच देता था ।