मुबारकपुर, आजमगढ़। मोहल्ला कटरा बवाली मोड़ स्थित शिफा फिजियोथेरेपी क्लिनिक-हिजामा सेंटर में षनिवार को मुफ्त हिजामा कैंप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन कोलकाता यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ ज़ुल्फिक़ार अली आजमी ने किया, उनके साथ में भाजपा लीडर हाजी अब्दुल मुक़्तदिर अंसारी उर्फ हाजी पल्लू, हाजी नेसार अहमद पसमांदा शामिल थे। इस मौक़े पर प्भ्च् की तरफ से अख्तर रज़ा अंसारी ने डॉ ज़ुल्फिकार अली आजमी को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। उद्घाटन के बाद मरीज़ों के हिजामा के ज़रिए इलाज शुरू हो गया जिसमें डॉ ज़ुल्फिकार के साथ सहयोग करने वालों में डॉ अबुल कलाम अंसारी, डॉ साजिदा प्रवीन, डॉ नुसरत जहां, हकीम एमडी अफजल, हकीम रज़ाउर्रहमान, सबा प्रवीन, डॉ तारिक कमाल व डॉ एमडी इब्तेसाम वगैरह शामिल थे। इस मौके पर डॉ ज़ुल्फिक़ार ने कहा कि इलाज में आमतौर पर खून चढ़ाया जाता है, लेकिन हिजामा थेरेपी में शरीर से खून निकालकर बीमारी दूर की जाती है। सालों पुरानी इस पद्धति को कपिंग थेरेपी भी कहते हैं। माइग्रेन, जॉइंट पेन, कमर दर्द, स्लिप डिस्क, सर्वाइकल डिस्क, पैरों में सूजन, सुन्न होना और झनझनाहट जैसी बीमारी का इलाज मिनटों में संभव है। इस अवसर पर मौलाना कमाल अख्तर इस्लाही, नौशाद अजीम, डॉ अफज़ाल अहमद, अंसार अहमद गुड्डू, शहरेयार, शाहनवाज, कमर अजीम, डॉक्टर मोहम्मद शाहिद, नदीम अहमद, इकरामुल्हक आदि रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.