‘बेकार नहीं जाएगी विनोद राय की शहादत’ – उपेंद्र तिवारी
नरहीं । स्व विनोद राय की सातवीं पुण्यतिथि पर नरही स्थित स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने विनोद राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की । पूर्व मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ‘विनोद राय के शहादत दिवस के अवसर पर पूर्व की समाजवादी पार्टी सरकार के गुंडाराज की काली यादें याद आती हैं । उस दौर में पुलिस और प्रशाशन आकंठ भ्रष्टाचार एवम गुंडाराज में लिप्त था । वर्तमान में योगी जी की सरकार 7 वर्षों से गुंडाराज पर अंकुश लगाई हैं, जिससे प्रदेश में आम आदमी अमन चैन की जिंदगी जी रहा हैं ।’ पूर्व मंत्री ने सभा में उपस्थित सभी को आश्वस्त किया कि विनोद राय की शहादत बेकार नहीं जाएगी ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य के भाजपा प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता समाज और राष्ट्र के लिए जीते हैं । अत्याचार, गुंडाराज और शोषण के विरुद्ध लड़ते हुए समाज और राष्ट्र के लिए शहादत देने से भी पीछे नहीं हटते । मैं विनोद राय को नमन करता हूँ ।’ श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू एवम संचालन अंजनी राय ने किया ।
विनोद राय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह, मंडल अध्यक्षगण भरत राय , मोतीचंद गुप्ता, उमेश सिंह, मनोज सिंह, पूर्व प्रमुख बादल राय , सुरेंद्र राय दारोगा , रामनारायण पासवान, जितेंद नाथ राय , सूर्यदेव राय, भोला ओझा , टुनटुन उपाध्याय, बृजनाथ सिंह , शमीम अंसारी भोला , नंदलाल सिंह आदि उपस्थित रहे ।