– लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र में लोक जनशक्ति पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी कर्म राज सरोज का अपने गृह जनपद में प्रथम आगमन पर जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर किया जोरदार स्वागत किया। जानकारी के अनुसार जैंतीपुर गांव में उत्तर प्रदेश लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रभारी बनाए जाने पर कर्मराज सरोज का शुक्रवार को ग्राम वासियों के द्वारा भारत माता का जयकारा लगाते हुए ग्राम वासियों ने खुशी का इजहार किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रभारी कर्मराज सरोज ने बताया कि पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी सौपी हैं उसको मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा मै सर्वप्रथम अपने शीर्ष नेताओं का व अपने ग्राम वासियों का तहसील से सम्मान करता हूं। वही कर्मराज सरोज ने अपने पैतृक निवास पर पहुंचे सभी पार्टी के नेताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रबंधक पद से सेवानिवृत्ति के बाद मैने समाज सेवा करने का बीड़ा उठाया है और जब तक जीवित रहूंगा तब तक पीड़ित वंचित गरीबों की लड़ाई लड़ता रहूंगा यहां हमारे विधानसभा क्षेत्र में बहुत बार यहां की जनता से वोट लेकर लोग विधायक बने लेकिन यहां के गरीब लोगों का विकास नहीं किया वोट लेकर सिर्फ शोषण किया है। मैं यहां के शोषित पीड़ित वंचित व गरीब लोगों को न्याय दिलाने का काम करूंगा और जो उनका हक है उसको दिलाऊंगा। वही कार्यक्रम के दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मीडिया प्रभारी पंकज राय ने व विकास सरोज ने किया। इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रकोष्ठ कमला कुमारी इंद्रसेन सिंह, मनोज सरोज, सूरज सरोज, रीना सरोज, राजकुमार सरोज, चंपा निर्मला देवी, आरती और भारी संख्या लोग मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.