– संपूर्ण समाधान दिवस के बाद ग्राम समाज की भूमि कराई अतिक्रमण मुक्त
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के रौनापार थाने पर संपूर्ण समाधान दिवस की जन सुनवाई के बाद न्यायिक उप जिलाधिकारी ने ग्राम समाज की भूमि से अतिक्रमण हटवाया। जानकारी के अनुसार रौनापार सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कुल 20 प्रार्थना पत्र पड़े सभी शिकायत राजस्व से संबंधित रहे। जिसमें से एक प्रार्थना पत्र जो कि सपहापाठक गांव में ग्राम समाज की जमीन पर गांव दबंग लोगों के द्वारा रास्ते पर ईंट रखकर कब्जा कर रास्ते रोकने की शिकायत पर न्यायिक उपजिलाधिकारी राजकुमार बैठा ने संपूर्ण समाधान दिवस के बाद सपहा गांव में पहुंचकर निरीक्षण किया वही ग्राम समाज की जमीन व रास्ते पर रखी ईट को हटवा कर खाली कराया गया दबंगों के कब्जे से ग्राम समाज की भूमि को मुक्त कराया पूर्व में भी इस जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा था प्रशासन ने खाली करवाया था वही दोबारा संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत के उपरांत न्यायिक उप जिलाधिकारी राजकुमार बैठा थानाध्यक्ष रौनापार रामप्रसाद बिन्द व पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर अतिक्रमण हटवाया गया गांव व क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है।