– विद्यालय का निरीक्षण कर लगाई फटकार साफ-सफाई के दिए निर्देश
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ में स्थित स्मिथ इंटर कॉलेज का उप जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 10 बजे उप जिलाधिकारी अतुल गुप्ता ने स्मिथ इंटर कॉलेज पर हो रही मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया वहीं विद्यालय पर बच्चों के पठन-पाठन व उपस्थिति पंजिका सहित रजिस्टर का अवलोकन कर विद्यालय की चाहरदीवारी व खेलकूद के मैदान की चारदीवारी के मरम्मत के लिए निर्देशित किया वहीं विद्यालय में बिना स्कूल ड्रेस के बच्चों के मिलने पर फटकार लगाई और नियमित रूप से निरीक्षण के लिए निर्देशित किया बच्चों से पठन-पाठन से संबंधित जानकारी लेकर जिस विषय के विद्यालय में अध्यापक नहीं है वैकल्पिक व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से विद्यालय पर हड़कंप मचा रहा वहीं उप जिलाधिकारी अतुल गुप्ता में व्यवस्थित रूप से विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी सौंपी शिथिलता पाए जाने पर अगली बार कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी इस दौरान नायब तहसीलदार माधवेंद्र प्रताप सिंह सहित विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।