– घाघरा नदी की पानी से आधा दर्जन गांव पानी से घिरे
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के उत्तरी छोर पर बहने वाली घाघरा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। घाघरा नदी की विभीषिका से क्षेत्र के लोगों में भय व्याप्त है। जानकारी के अनुसार शनिवार को घाघरा नदी तटवर्ती क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में पढ़ने वाले लोगों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चक्की हाजीपुर से शाहडीह, बाका बुढ़नपट्टी, लाला का पुरवा, झगड़हवा, आदि घिर गए हैं। आवागमन के लिए सरकारी नाव लगाई गई हैं। हाजीपुर, भदौरा मकरंद, सोनौरा, उर्दिहा, गांव के लोगों के लिए लगाई गई है आबादी के हिसाब से नाव में कम लगाई गई है इसलिए लोगों के आगमन के लिए परेशानी हो रही है। बाढ़ से घिरे हुए गांव के स्कुली छात्रों के लिए नाव नहीं मिलने से आवागमन की परेशानी हो रही है हाजीपुर से देवाराखास राजा संपर्क मार्ग, हाजीपुर से संपर्क शाहडीह सम्पर्क मार्ग, हाजीपुर से बुढ़नपट्टी संपर्क मार्ग, मानिकपुर से अभ्भन पट्टी संपर्क मार्ग, माधव का पूरा संपर्क मार्ग, पर पानी भर जाने से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है लोग पानी से होकर आवागमन कर रहे हैं रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा है बाढ़ क्षेत्र में जगह-जगह से जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है लोगों को रात में सोने में परेशानी हो रही है बाढ़ क्षेत्र के प्रभावित लोगों के लिए 10 बाढ़ चौकिया सहयोग के लिए बनाई गई हैं। देवरा खास राजा के बगहवा, झगड़हवा, सहबदिहा, उरदीहा में कटान जारी है।