ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के भावरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टोडरपुर यादव बस्ती (पुरवापर) निवासी निर्धन किसान व पशुपालक रमेश यादव की दो कीमती भैसे आज रात को अज्ञात कारणों से मर गई जबकि चार भैंस बीमार हो गई जिनका ईलाज विकास खंड कार्यालय परिसर में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय भावरकोल के चिकित्साधिकारी डा एस के सिंह व फार्मासिस्ट ओमप्रकाश द्वारा किया जा रहा‌ हैऔर ‌बताया जा रहा है कि ये भैंसें फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रहीं हैं। मरी हुई भैंसों का पोस्टमार्टम करके उन्हें दफना दिया गया है। आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि मरी हुई भैंसों को कोई विषैले जंतु ने काटा था जिससे उनकी मौत कुछ ही घंटों में हो गयी।सुबह होने पर पशुपालक रमेश यादव ने उन्हें मरी हुई देखा। उसने बताया कि प्रतिदिन की तरह अपने छ भैंसों व तीन पाङियों को खिला पिलाकर नाद से हटा कर विश्राम करने के लिए अलग बांध रखा था और स्वयं सोने चला गया।आधी रात को जब नींद खुली तो दो भैसों को छटपटाते हुए देखा। डाक्टर आने से पहले ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर स्थानीय सरकारी पशु चिकित्सालय के प्रभारी डाक्टर एस के सिंह अपने फार्मासिस्ट ओमप्रकाश के साथ घटनास्थल पर गये और शेष का ईलाज करते हुए मरी भैंसों का पोस्टमार्टम करवाया। समाचार लिखे जाने के समय शेष बीमार भैंसों का ईलाज चल रहा था और खतरे से बाहर डाक्टर द्वारा बताई जा रही थीं।