बाईट- पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर।

ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। घटना गाजीपुर जनपद के थाना बरेसर अंतर्गत ग्राम दिलशादपुर की है ।जहां एक पिता ने शराब के नशे में छोटी सी बात को लेकर अपने ही पुत्र की फावड़े से मार कर हत्या कर दी।

घटना को लेकर लोगों में चर्चाएं हैं ।थाना बरेसर अंतर्गत ग्राम दिलशादपुर में एक फौजी पिता ने रात में अपने ही बेटे को शराब के 1 पैक के लिए फावड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना की जानकारी जब गांव वालों को हुई तो उनमें से किसी ने पुलिस को फोन कर दिया ।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष बरेसर शैलेंद्र त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि उसका 40 वर्षीय बेटा शैलेंद्र सिंह को शराब के 1 पैक के लिए उसने फावड़े से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक के भतीजे शशांक सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।