सिकन्दरपुर(बलिया)स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान चोरी के सामानों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।पुलिस को यह कामयाबी पुलिस अधीक्षक एस-आनन्द के कुशल निर्देशन अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा के कुशल नेतृत्व में मिली है।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी दिनेश पाठक उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी,का.वीरेंद्र कुमार यादव,का.मुकेश कुमार यादव व का.विनय विश्कर्मा के साथ शुक्रवार की रात में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति,तलाश वांछित वारन्टी रात्रि गश्त पर थे। गश्त करते हुए पुलिस पार्टी जैसे ही थाना क्षेत्र के मालदह चट्टी पर पहुंची कि मोटरसाइकिल के साथ वहां खड़े तीन लोग पुलिस को देख कर भागने लगे।उन्हें भागता देख टीम में शामिल सिपाहियों ने दौड़ कर सभी को पकड़ लिया।इस दौरान पूछताछ में तीनों ने अपने नाम क्रमशः राकेश कुमार पुत्र दूधनाथ ग्राम सिवान कला हाल मुकाम गोसाईपुर थाना स्थानीय,जमालुद्दीन पुत्र जकरी निवासी ग्राम बसारिखपुर थाना स्थानीय व अमित चौहान पुत्र रविन्द्र चौहान निवासी ग्राम गोसाईपुर थाना स्थानीय ।तलाशी के दौरान बरामद बाइक के साथ ही ए सी के कम्प्रेसर व कपड़ों को उन्होंने चोरी का बताया जबकि दो अदद चाकू,चोरी करने के उपकरण,एक मास्टर की,एक पलास,सलाई रिंच व लोहे का सबर भी उनके पास से मिले।बाद में पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय के लिए चालान कर दिया।