AZAMGARH NEWS: अखिल भारतीय चौहान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाजपा नेता, श्याम सुन्दर चौहान चौपाल में रोजाना सुनते हैं लोगों की समस्या

स्वतंत्र भारत से वरुण सिंह
आजमगढ़ । राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय चौहान महासभा व नेता भाजपा गोरखपुर क्षेत्र आजमगढ़ के श्याम सुन्दर चौहान रोजाना अपने आवास शेखपुरा पर चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनते हैं, और निदान के लिए संबंधित अधिकारियों से टेलीफोन वार्ता कर समस्या का समाधान भी कराने का भरपूर प्रयास करते हैं, श्याम सुन्दर चौहान के निरंतर चौपाल लगाने के कारण रोजाना सुबह उनकी आवाज पर दर्जनों से ज्यादा लोग अपनी-अपनी समस्या लेकर आते हैं, वहीं श्याम सुन्दर चौहान भी पीड़ित लोगों को निराश ना करते हुए समस्या का पूरी तरह से निदान करने का कार्य कर रहे हैं, श्याम सुन्दर चौहान की लोकप्रियता का नतीजा है कि अपनी समस्याओं के हल के लिए तमाम लोग पहुंचते हैं । बता दें कि श्याम सुन्दर चौहान के साथ जनपद के तमाम लोग कंधे-से-कंधा मिलाकर चलते हैं, चौपाल में चौहान बिरादरी के लोग जैसे मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर आदि जनपदों के लोग आते हैं, और अपनी समस्याओं को बताने का कार्य करते हैं, बता दें कि श्याम सुन्दर चौहान की लोकप्रियता चौहान बिरादरी के अलावा अन्य बिरादरी में भी है । श्यामसुंदर चौहान बचपन से ही जुझारू किस्म के व्यक्ति रहे हैं, और इसी का नतीजा है कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े पदाधिकारी भी श्याम सुंदर चौहान की बातों को ध्यान से सुनते हैं, कारण कि आजमगढ़ जनपद में चौहान बिरादरी का कोई बड़ा नेता नहीं है, और श्याम सुन्दर चौहान अपनी बिरादरी के अलावा आने वाले लोगों को निराश भी नहीं करते हैं, लोगों के सुख दुख में हमेशा बने रहने का कार्य करते हैं।