स्वतंत्र भारत से मोहम्मद अकलेन की रिपोर्ट 

(फूलपुर) आजमगढ़। शुक्रवार को फूलपुर स्थित खुराशों मोड़ व रेलवे स्टेशन के बीच दिल्ली दरबार ढाबा का उद्घाटन व शुभारंभ बिजनेसमैन एवं समाजसेवी जीशान अहमद ने फीता काटकर किया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए, उद्घघाटन के दौरान जीशान अहमद ने बताया कि फूलपुर में इस तरह का कोई ढाबा नही था, जिसके कारण खाने के शौकीन लोगों को शहर या अन्य जगहों पर जाना पड़ता था, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां होती थी, लेकिन अब वह परेशानी दिल्ली दरबार ढाबा के खुल जाने से दूर हो गई है, और खाने के शौकीन लोगों को खाने में स्वाद के साथ ही साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेगी, इस अवसर पर डॉक्टर मोहम्मद फैसल, बसपा नेता इमरान अहमद उर्फ हेटलर, मोहम्मद अकरम, प्रधान ओबेदुल्ला, मोहम्मद आरिफ, के अलावा क्षेत्र की सम्मानित जनता मौजूद रहीं, ढाबा के स्वामी उजैफा ने आये हुये लोगों का आभार प्रकट किया।