महराजगंज, आजमगढ़। अमृत महोत्सव के अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रविवार को क्षेत्र के लोक शिक्षा परिषद इण्टर कालेज सरदहा के छात्र-छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा को विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ० बालसुधा सिंह ने तिरंगा दिखा कर रवाना किया। इस दौरान मेरी माटी मेरा देश नहीं झुकेगा भारत देश, वंदे मातरम व भारत माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा। यात्रा विद्यालय परिषद से निकलकर भगवानपुर, मेउड़िया, सरदहा बाजार, भीलमपुर, हकारीपुर, महरूपुर, गोपालपुर आदि गांवों से होते हुए विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई। तत्तपश्चात छात्र-छात्राओं को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा आजादी के संघर्ष एवं महत्व तथा शहीदों की कुर्बानियों, और बीरता की गाथाओं से छात्रों को अवगत कराया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, कमलाकांत शुक्ल, सतीशचंद्र सिंह, विद्याधर, केएन राय, रामप्यारे वर्मा, आशीष कुमार सिंह, विशाल स्वरूप श्रीवास्तव, चंदन कुमार, दिलीप कुमार, रविचंद्र, रैसिंह यादव, राम सागर यादव, श्रवण कुमार, रामसिंह, गुलाबचंद, गायत्री यादव, गौतम वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.