ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। घटना शनिवार की दोपहर की बताई जाती है ।जनपद के सैदपुर गंगा पुल से एक व्यक्ति ने मोबाइल से बात करते करते उफनती हुई गंगा में छलांग लगा दी।
घटना के संबंध में बताया जाता है एक स्कूटी सवार युवा मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था। अचानक उसने अपनी स्कूटी रोकी और बात करने लगा ।बात करते-करते वह गंगा में कूद गया ।जब राहगीरों ने नीचे झांका तब तक वह गंगा में समा चुका था। नागरिकों ने इसकी सूचना सैदपुर पुलिस को दी। सूचना पाकर स्कूटी के नंबर से पुलिस ने गंगा में छलांग लगाने वाले युवक की शिनाख्त की। पुलिस के अनुसार कूदने वाला व्यक्ति ग्राम पलिया जनपद चंदौली थाना बलुआ निवासी कन्हैया यादव पुत्र स्वर्गीय रामगीत यादव उम्र लगभग 35 वर्ष है। स्कूटी के नंबर से जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया। सूचना पाकर परिजन सैदपुर गंगापुर पूल पर पहुंचे ।पूल के पास उसकी स्कुटी खड़ी थी। राहगीरों ने बताया कि वह मोबाइल से बात कर रहा था और अचानक उसने गंगा में छलांग लगा दी। ऐसी स्थिति देखने के बाद पुलिस को सूचित किया गया ।पुलिस ने तत्काल स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे खोजने की कोशिश की ।किंतु समाचार लिखने तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।