रिपोर्ट मुकेश कुमार
गड़वार (बलिया)ः आजादी के अमृत महोत्सव पर रविवार को कस्बा में पुलिसकर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाला। प्रभारी निरीक्षक आर के सिंह के नेतृत्व में हाथ में तिरंगा लेकर सभी पुलिसकर्मी कतारबद्ध होकर मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान में शामिल हुए। पुलिसकर्मी हाथ में तिरंगा झंडा लेकर थाना चौराहा से बाजार होते हुए त्रिकालपुर तिराहे तक भर्मण किया।पुनः वहाँ से वापस होकर बाजार होते हुए बभनौली रोड तक भ्रमण किए। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने देश की एकता एवं अखंण्डता को मजबूत करने का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा में थाना प्रभारी आर के सिंह, प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव,अपराध निरीक्षक रामअनुराग शुक्ला, एसआई कालीशंकर तिवारी,रतसर चौकी प्रभारी अखिलेश नारायण सिंह,ब्रजेश सिंह,शिवजी समेत समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।