चितबड़ागांव बलिया । जमुना राम मेमोरियल स्कूल, मानपुर चितबड़ागाँव बलिया में , मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत भारतमाता के सच्चे सपूत शहीद मनोज सिंह को विद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी पत्नी श्रीमती सुमन सिंह को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । शहीद मनोज सिंह देश के केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे । दिनांक 13/03/2018 को नक्सली हमले में सुकमा छत्तीसगढ़ में अपने कर्तव्यों का पालन करने में शहीद हो गए थे । इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अधिकारियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । सूबेदार मेजर श्री उदयभान सिंह जी , निरीक्षक सी॰आर॰पी॰एफ॰ श्री पूर्णमासी पांडे , एवं कैप्टन श्री ओम प्रकाश सिंह जी, श्री सुभाष सिंह जी , श्री कामेश्वर ठाकुर जी को सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रबंधक प्रोफ़ेसर धर्मात्मा नन्द जी द्वारा सभी का अंग वस्त्र देकर सभी अतिथियों का भी सम्मान किया गया ।
मेरी माटी मेरा देश अभियान में विद्यालय द्वारा शहीद को श्रद्धांजलि और सेवानिवृत सैन्यकर्मियों का सम्मान करके एक अनूठा प्रयास किया गया।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर इस कार्यक्रम के द्वारा सच्चे मायने में इस अभियान को सफल बनाया है।यह समारोह क्षेत्रीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसकी खुले कंठ से प्रशंसा कर रहे है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.