आजमगढ़ news-विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा नेता डॉ आशीष कुमार पांडे के नेतृत्व में निकला मौन जुलूस तिरंगा यात्रा

आजमगढ़। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सोमवार को भाजपा नेता डॉ आशीष कुमार पांडे के नेतृत्व में मौन जुलूस तिरंगा यात्रा कार्यकर्ता के साथ निकाली गई, जिसमें राजेश पांडे हरिओम पांडे हरिश्चंद्र यादव विजय चौधरी जितेंद्र आशीष यादव नीरज यादव आदि लोग रहे, भाजपा नेता डॉ आशीष कुमार पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 14 अगस्त को शोक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, यह हमें याद दिलाता है कि जब भी हमें पीड़ा हुई हो, उसे कभी भूलना नहीं चाहिए, और आने वाली पीढ़ी को भी बताना चाहिए कि आगे से ऐसा कभी ना हो, उन्होंने कहा कि आज ही के दिन भारत मां के दो टुकड़े कर दिए गए थे, मौन जुलूस निकालने से यह होगा कि आपस में लोग चर्चा करेंगे कि आखिर इस दिन क्या हुआ था।