ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के क्षेत्र भावरकोल अंर्तगत,, गाजीपुर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर थाना अध्यक्ष भांवरकोल राजेश बहादुर सिंह ने थाना परिषद में समस्त अपने हमराहियों एवं वरिष्ठ जनों के साथ फलदार वृक्ष का पौधारोपण किया और उन्होंने बताया कि वृक्ष हमें जिंदा रहने के लिए प्राण वायु देता है इसकी अधिक से अधिक लोगों को फलदार वृक्षों का पौधारोपण करना चाहिए इसके बाद अपने महिला पुरुष बल के साथ हाई स्कूल सेवा आश्रम रसूलपुर के बच्चों के साथ और अपने पुलिस महिला और पुरुष पुलिस बल के साथ अमृत महोत्सव पर प्रभात फेरी भी की और 76 वा वर्ष का उत्सव स्कूल के बच्चों अध्यापकों स्कूल की सिस्टर और बीईओ पुलिस बल भी मौजूद रहे और और अमृत उत्सव मनाए।