वाराणसी। मंडल के बनारस, प्रयागराज रामबाग, मऊ, भटनी, चौरी -चौरा, बलिया एवं छपरा, स्टेशनों पर “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी। इसी क्रम में बनारस स्टेशन पर फ़ोटो प्रदर्शनी का उद्दघाटन आज सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आरपी सिंह द्वारा किया गया। फोटो प्रदर्शनी के उदघाटन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) श्री राजेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनयर(कैरेज एण्ड वैगन) अभिनव पाठक,मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विवेक मिश्रा स्टेशन पर कार्यरत रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थिति थे । इसी क्रम में औड़िहार स्टेशन पर प्रदर्शनी का उदघाटन स्टेशन मास्टर पद से सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी श्री विनोद राम द्वारा किया गया। “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित फोटो प्रदर्शनी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित प्रदर्शित किया गया है। इसके पूर्व सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री आर0 पी0 सिंह एवं अधिकारीयों द्वारा बनारस स्टेशन के सामान्य यात्री हाल में राष्ट्रगान गाया गया ।
ज्ञातव्य हो की वाराणसी मंडल के 07 स्टेशनों बनारस, प्रयागराज रामबाग, मऊ,भटनी,चौरी -चौरा,बलिया एवं छपरा,स्टेशनों पर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार “विभाजन की विभीषिका” पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई गयी है जिसमें संस्कृति मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए भारत के विभाजन संबंधी फोटोग्राफ तथा त्रासदी की विभीषिका को विवरण सहित दर्शाया गया है । इन प्रदर्शिनियों का उद्घाटन वयोवृद्व सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों द्वारा किया गया । इसके साथ ही उक्त स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षकों द्वारा स्टेशन परिसर में राष्ट्रगान गाया गया ।
प्रदर्शनी में भारत के विभाजन सम्बन्धी फोटोग्राफ्स प्रमुखता से प्रदर्शित किये गये हैं। इसके साथ ही इस विभीषिका से सम्बन्धित विवरण को भी आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इन स्टेशनों पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी को भारी संख्या में रेल यात्री देख रहे हैं और विभाजन की विभीषिका के दर्द को गहराई से महसूस कर रहे हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.