स्वतंत्र भारत से वरुण सिंह

आजमगढ़ शहर स्थित राजघाट के पास सोमवार को रेस्टोरेंट में पार्टी मना कर लौट रहे जीयनपुर क्षेत्र के दो युवकों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, यह तो संयोग ही था, दोनों युवक बाल बाल बच गए, इस मामले में पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया है, एसपी सिटी के मुताबिक जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनुगपार गांव निवासी जहांगीर अली क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने दोस्त के साथ शहर के एक रेस्टोरेंट में पार्टी मना कर लौट रहा था, इसी दौरान उस पर फायरिंग हुई, एसपी सिटी के मुताबिक फायरिंग करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया गया है ।