AZAMGARH NEWS: शिव बालिका इंटर कॉलेज में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, छात्र-छात्राओं की प्रदर्शनी ने मोहा मन

(जीयनपुर) आजमगढ़ । जीयनपुर बाजार स्थित शिव बालिका इंटर कॉलेज में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, विद्यालय की टॉपर छात्रों ने ध्वजारोहण किया, इसके बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, विद्यालय परिसर में छात्राओं ने प्रदर्शनी लगाई थी, जो काफी आकर्षक थी, प्रदर्शनी में कुछ
छात्राओं द्वारा शिव बालिका कॉलेज का मॉडल बनाया गया था, वही कुछ छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी का स्टाल लगाकर लोगों को अपने तरफ खींचने का कार्य किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने संगीत पेश किया, और लोगों खूब तालियां लूटी, इस दौरान
विद्यालय के प्रबंधक, प्रिंसिपल के साथ ही साथ शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।