AZAMGARH NEWS: सोनम हत्याकांड का खुलासा, 4 साल पहले उसके प्रेमी ने की थी हत्या, सोनम व उसकी मां शादी के लिए बना रही थी दबाव

स्वतंत्र भारत से मोहम्मद अकलेन की रिपोर्ट, आजमगढ़ । फूलपुर थाना क्षेत्र के उदयपुर निवासी हरिकेश की गायक पुत्री सोनम की हत्या का खुलासा मंगलवार को फूलपुर पुलिस ने किया है, सोनम की हत्या में उसके प्रेमी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है, वहीं प्रेमी का पिता फरार चल रहा है, पुलिस के मुताबिक प्रेमी अपनी प्रेमिका सोनम से शादी नहीं करना चाह रहा था, इसलिए उसने सोनम की हत्या कर बोरे में भरकर रखकर नदी के किनारे फेंक दिया था । जिसकी सूचना, दिनांक 04.09.2019 को रामचन्द्र गौतम (प्रधान) पुत्र केदारनाथ साकिन कोल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर
शिकायत किया गया था, कि नदी के किनारे नारा पार शिव मन्दिर के पास बोरे में एक शव पडा हुआ है, जिसका पैर बोरे से बाहर है जानवर खींच रहे हैं, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद आजमगढ पर मु0अ0सं0 308/2019 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना तात्कालीन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली आजमगढ़ के द्वारा की जा रही थी। इस दौरान विवेचना अज्ञात शव की शिनाख्त न होने के उपरान्त अन्तिम रिपोर्ट मा0 न्यायालय प्रेषित कर विवेचना समाप्त की जा चुकी थी । वहीं दिनांक 11.09.2019 को हरिकेश पुत्र रामधारी साकिन ऊदपुर थाना फूलपुर के द्वारा लिखित सूचना दिया गया था कि वादी की पुत्री सोनम कुमारी उम्र 28 वर्ष दिनांक 25.08.2019 को अपने घर से वाराणसी जाने के लिए निकली थी लेकिन उसका पता नहीं चल रहा है और उसका मोबाइल बन्द बता रहा है, जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर आजमगढ़ पर दिनांक 11.09.2019 को गुमशुदगी दर्ज की गयी। इसके बाद हरिकेश ने फिर सूचना दिनांक 23.07.2023 को दिया गया कि मेरी पुत्री सोनम को अभियुक्तों अश्विनी पुत्र बनारसी साकिन कोलपुर कुशहा थाना सरायमीर जनपद आजमगढ व सचिन पुत्र रामसेवक साकिन मुडियार थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ ने शादी का झांसा देकर भगा ले गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना फूलपुर पर मु0अ0सं0 307/2023 धारा 366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय द्वारा की जा रही है।





