वाराणसी news-वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगाँठ के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरी भव्यता एवं विस्तार के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेडियम,लहरतारा में आयोजित भव्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली । समारोह में रेलवे सुरक्षा बल , सेंट जान्स एम्बुलेंस , मंडल कला समिति तथा पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ की टुकड़ियों ने भाग लिया । इस अवसर पर वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) राहुल श्रीवास्तव, अपर मंडल प्रबंधक(परिचालन) आरके सिंह,मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह,मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मोनिका श्रीवास्तव एवं कार्यकारिणी की सदस्याएं, सभी शाखाधिकारी तथा मंडल कार्यालय पर कार्यरत कर्मचारी गण उपस्थित थे ।
परेड की सलामी के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगाँठ की शुभकामनाएँ देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि 76 वर्ष पूर्व हमारा देश आज ही के दिन स्वतंत्र हुआ तथा हमें अंग्रेजी दासता से मुक्ति मिली थी। मैं देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों को नमन करता हूँ। इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता हूँ, जो विषम परिस्थितियों में भी देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्य बनाये रखने में अपना अतुलनीय योगदान दे रहे हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने 204 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। हम पूर्वोत्तर रेलवे की आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधा प्रदान करने के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं। कोरोना संक्रमण से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों में भी हमारे रेलकर्मियों ने देश सेवा में अतुलनीय योगदान दिया है।
देश की एकता एवं अखण्डता के प्रति निष्ठा व्यक्त करने हेतु भारतीय रेल के 75 व्यस्ततम स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के क्रम में अब तक वाराणसी मंडल के 12 स्टेशनों पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज लगाये गये हैं ।
हमारे लिये यह गौरव की बात है कि हमारे अमृत भारत स्टेशन योजना के अन्तर्गत वाराणसी मंडल के 05 स्टेशनों समेत भारतीय रेल के 508 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज 06 अगस्त ,2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिमोट का बटन दबाकर किया । उक्त अवसर पर बनारस,वाराणसी सिटी,बलिया,देवरिया सदर एवं आजमगढ़ स्टेशन पर आयोजित भव्य समारोह में सांसदों एवं राज्य मंत्रियों की गरिमामयी उपस्थिति में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया ।
इसी क्रम में 07 जुलाई,2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वाजिदपुर,वाराणसी में आयोजित समारोह में 8200 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। इसके अन्तर्गत गाजीपुर सिटी-औंड़िहार एवं औंड़िहार-जौनपुर रेल खण्ड के दोहरीकरण, भटनी-औंड़िहार रेल खण्ड के विद्युतीकरण एवं उत्तर प्रदेश राज्य में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लोकार्पण किया ।
“एक स्टेशन एक उत्पाद” के पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत वाराणसी मंडल पर 16 स्थाई स्टालों का निर्माण कर 8 स्टेशनों पर 9 से अधिक स्थानीय उत्पादों की बिक्री की जा रही है, जिससे समाज के गरीब वर्ग के लोगों को अपने उत्पादों को बढावा देने एवं आय का स्त्रोत अर्जित करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है ।वर्ष-2022-2023 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंडल कला समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के स्काउट एण्ड गाइडों ने स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर उपस्थित कर्मचारियों को स्वच्छता कायम रखने हेतु अप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाने हेतु जागरूक किया । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल प्रत्येक टुकड़ी यथा रेलवे सुरक्षा बल,स्काउट गाइड जिला संघ तथा मंडल कला समिति को मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की ।कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल ने किया ।