माहुल, आजमगढ़। स्थानीय नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।स्कूल कालेजों और घरों पर आजादी के प्रतीक तिरंगे को फहराया गया। जगह जगह तिरंगा यात्रा निकालते के साथ ही देश प्रेम के तराने फिजा में दिन भर गूंजते रहे। माहुल नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन लियाकत अली, रफी मेमोरियल स्कूल माहुल में हाजी अकरम खान, पुलिस चौकी माहुल में इंचार्ज लालबहादुर बिंद, के आर डी विद्यालय पाकड़पुर में पुष्पेंद्र यादव, हिंद गर्ल्स कालेज में प्रबंधक आफताब हुसैन और अशरफिया कान्वेंट स्कूल में प्रबंधक पूर्व विधायक अबुल कलाम ने ध्वजारोहण किया।
विद्यालयों से निकली तिरंगा यात्रा
क्षेत्र के अशरफिया कान्वेंट और इंटर कालेज के बच्चो ने घोड़े हांथी के साथ तिरंगा यात्रा निकाली जिसने पूरे माहुल बाजार में भ्रमण किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.