आजमगढ़ news-स्वाधीनता दिवस के रंग मे डूबा महराजगंज क्षेत्र, सरकारी संस्थान सहित निजी स्कूलों ध्वजारोहण कर जश्न मनाया गया

महराजगंज, आजमगढ़। आज़ादी के अमृत काल मे भारतीय स्वाधीनता दिवस की 77वीं वर्षगांठ की धूम पुरे भारत मे देखने को मिली। इस अवसर को नागरिकों ने उत्सव के रूप मे मनाया। खंड विकास कार्यालय पर जहाँ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव ने खंड विकास अधिकारी सहित ब्लाक कर्मचारिओं की उपस्थिति मे ध्वजरोहण कर खुशियां मनाई तो वहीँ नगर पंचायत महराजगंज की नवागत अध्यक्ष ने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया तथा सभासद व कर्मचारिओं सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं लक्ष्मीकांत मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसी क्रम मे थाना कोतवाली महराजगंज मे थानाध्यक्ष संजय सिंह ने पुरे सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी द्यस्वाधीनता दिवस के उत्सव मे निजी शिक्षण संस्थानों ने भी इसे उत्सव के रूप मे मनाया, इसी क्रम ने जहाँ विक्रम एजुकेशनल एकेडमी के बच्चों ने प्रबंधक हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव व अन्य शिक्षकों के नेतृत्व मे बाजे गाजे के साथ रैली निकाली और देश भक्ति गानों से महराजगंज कस्बे को सराबोर कर दिया। तो वहीं क्षेत्र की उत्कृष्ट कोचिंग संस्था इंक्लूसिव एकेडमी के संचालक आशीष पांडे ने पुलिस कर्मचारिओं व बच्चों के साथ स्वाधीनता दिवस का जश्न मनाया।