अतरौलिया, आजमगढ़। क्षेत्र के बीएचएस हॉस्पिटल गोविंदपुर अतरौलिया में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दिव्यांग लाभार्थियों को ट्राई साइकिल वितरण किया गया ,जिसमें 80 प्रतिशत से कम दिव्यांग लोगों को हाथ से चलाने वाली ट्राई साइकिल का वितरण किया गया वही 80 प्रतिशत से ऊपर दिव्यांग लोगों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे लगभग सैकड़ों दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया वही लगभग 20 दिव्यांग महिला पुरुष को बैटरी चालित ट्राई साइकिल दी गई ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार सिंह पूर्व प्रत्याशी तथा विशिष्ट अतिथि आरपी सिंह, राकेश सिंह पालीवाल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष जय नाथ सिंह की। मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि 2017 से पहले परिवारवाद की राजनीति होती थी जिसमें देश और प्रदेश का कोई भी विकास नहीं हुआ। आज देश और प्रदेश तेजी से विकास की तरफ अग्रसर है। देश के प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज देश और प्रदेश के सभी दिव्यांग व्यक्तियों तक ट्राई साइकिल व बैटरी चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है जिसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है। जो भी दिव्यांग है उसे ट्राई साइकिल दी जा रही है ।इसी प्रकार देश और प्रदेश की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले पायदान तक पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है ।आज सभी दिव्यांग व्यक्तियों के चेहरे पर खुशी है कि प्रदेश सरकार के पहल पर उन सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है ।पूर्व जिला अध्यक्ष जय नाथ सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यह क्षेत्र काफी पिछड़ा था। माननीय मुख्यमंत्री जी के सहयोग से आज इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज ,इंटर कॉलेज समेत तमाम योजनाओं को पहुंचने का कार्य प्रदेश सरकार निरंतर कर रही है। पिछली सरकारों ने आज तक दिव्यांग लोगों के हित में कोई भी कार्य नहीं किया लेकिन प्रदेश सरकार ने आज अमीर गरीब सभी वर्ग के लोगों तक बिना भेदभाव के ट्राई साइकिल देकर उनके हौसलों को बढ़ाने का कार्य किया है साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी लोगों को अवसर दिया है। मेडिकल शिक्षा के लिए क्षेत्र के लोगों को कहीं दूर नहीं जाना होगा ,साथ ही साथ स्वास्थ्य सुविधाएं भी लोगों को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल का वितरण नहीं हो पाया वह निराश ना हो जल्द ही उन सभी दिव्यांग लोगों तक ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा ।इस अवसर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों को भी इस सराहनीय कार्य में योगदान करने के लिए सम्मानित किया गया।