आजमगढ़ news-बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर भी फ़हरा तिरंगा

अतरौलिया, आजमगढ़। 15 अगस्त को आजादी के अमृत काल के रूप में पूरे क्षेत्र में बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर भी तिरंगा झंडा फहराया गया। जिसके क्रम में सर्वप्रथम शहीद उपवन मदियापार में स्थित 1962 चीन युद्ध में शहीद हुए अमर शहीद भगवती सिंह के आदमकद प्रतिमा के सामने तिरंगा झंडा फहराकर नारे लगाए गए। जिसमें मुख्य रूप से शहीद की 85 वर्षीय पत्नी व क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, डॉक्टर राजेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इसी क्रम में पटेल चौक पर पूर्व फ़ौजी शिवप्रसाद सिंह व समाजसेवी शिव मूर्ति सिंह के नेतृत्व में तिरंगा झंडा फहराया गया, ध्वजारोहण के दौरान लोगों ने भारत माता के नारे भी लगाए ।इसी क्रम में राजा जय लाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर यश के ध्रुव के नेतृत्व में डॉक्टर व स्टाफ नर्स ने अस्पताल परिसर में तिरंगा झंडा लेकर तिरंगा यात्रा निकाला तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अमर शहीद राजा जय लाल सिंह के वंसजो को सम्मानित किया गया ।इसी क्रम में बीएचएस नर्सिंग कॉलेज गोविंदपुर में हर्सोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जहां मेडिकल की छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित भी किया गया। इसी क्रम में थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में तिरंगा झंडा फहराया गया तत्पश्चात पुलिस कर्मियों ने सलामी ली ।इसी क्रम में आर यस कान्वेंट स्कूल नगर पंचायत अतरौलिया में हर्सोल्लास के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया तथा विद्यालय के बच्चों ने हाथों में झंडा लेकर नगर में प्रभात फेरी निकाली ।इसी क्रम में खंड विकास कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी बड़े शान से तिरंगा झंडा फहराया गया ।इसी क्रम में पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर नगर पंचायत में तिरंगा यात्रा निकाली। पूरे क्षेत्र में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया गया।