आजमगढ़। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर की चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी के बीच चल रहा विवाद अब खुल कर सामने आने लगा है। सोमवार को चेयरमैन ने खुद मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से मुलाकात की और ईओ पर तमाम आरोप लगाते हुए शिकायती पत्रक देकर कार्रवाई की मांग किया। उधर, सभासदों से ईओ का विवाद पहले से ही चल रहा है। चेयरमैन शबा शमीम ने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्रक में आरोप लगाया कि ईओ प्रतिभा सिंह पूरी तरह से मनमानी पर उतर आई हैं और सभी के साथ दुर्व्यवहार कर रही हैं। बोर्ड की पहली बैठक में पारित प्रस्ताव पर ईओ ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। नगर में मानक के विपरीत कार्य कराए जा रहे हैं। जिसका विरोध करने वाले सभासद पुत्र के खिलाफ ईओ ने मुकदमा तक दर्ज करा दिया है। इतना ही नहीं मनमाने ढंग से ठेकेदारों का भुगतान भी कर दिया गया है। उन्होंने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी से पूरे प्रकरण की कमेटी गठित कर जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई करने के साथ ही ईओ का स्थानांतरण किए जाने की मांग की है।