स्वतंत्र भारत की खास रिपोर्ट

(माहुल) आजमगढ़ माहुल नगर पंचायत के लोकप्रिय चेयरमैन लियाकत अली ने नगर पंचायत माहुल के प्रांगण में झंडारोहण किया झंडारोहण के बाद अपने संबोधन में चेयरमैन माहुल लियाकत अली ने कहा कि आज हम सभी लोग यहां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं, कहा कि इतिहास में और हर भारतीय नागरिक के जीवन में 15 अगस्त सबसे महत्वपूर्ण दिन है, यही वह दिन है जब भारत को 200 सालों की अंग्रेजों की दासता से मुक्ति मिली थी, 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन की चंगुल से आजाद हुआ था, इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया, चेयरमैन ने कहा कि हर भारतीय 15 अगस्त के इस खास दिन को स्वतंत्रता दिवस के तौर पर बड़ी धूमधाम से एवं उत्साह के साथ मनाता था चला आ रहा है, कहा की इस साल भारत की आजादी को 76 वर्ष पूरे हो गए, और देश अपना आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, नगर अध्यक्ष ने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है, और हमारे देशवासियों के लिए देश प्रेम, समर्पण और एकता का प्रतीक है स्वतंत्रता दिवस, कहा कि स्वतंत्रता दिवस का दिन देश में राष्ट्रीय अवकाश के तौर पर मनाया जाता है, देश उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दे रहा है, जिनके कारण और बलिदान के चलते भारत को अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली हुई थी, आज का दिन बहादुरी, वीरता और शौर्य को नमन करने का दिन है । इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य, पूर्व अध्यक्ष बदरे आलम के साथ ही तमाम विशिष्ट लोग व नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे ।